चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ तहसील के कई गांवों के मनरेगा में काम करने वाले लोग गुरुवार को एकत्रित होकर महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के बैनर तले नीतू सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार व बीडीओ को रूकी हुई मजदूरी अविलम्ब दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपे। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रत्येक गांवों के लोगों का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है जबकि कोई 20 दिन कोई 22 दिन मनरेगा में काम किया है। लोगों ने कहा कि मजदूरी न मिलने से हम लोगों की माली हालत खराब हो गयी है। बताया गया कि मनरेगा की मजदूरी तमाम गांवो के मजदूरों की रूकी हुई है। जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान प्यारी देवी, लक्ष्मीना, भगवानी, सोनी, सलीमुन, जद्दन व रामप्रवेश सहित कई लोग मौजूद थे।